राजिम। बसंत पंचमी के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोंडा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नवापारा निवासी गोपाल अग्रवाल समाजसेवक एवं व्यवसायी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीनू अग्रवाल समाजसेविका तथा संस्था की प्राचार्य ललिता अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों के स्वागत एवं उदबोधन पश्चात वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन 100 मीटर दौड़ करवाकर किया गया। तत्पश्चात कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, संकली, रस्सा खीच, कैरम, शतरंज जैसे खेल बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग अलग आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल दंपत्ति द्वारा पुरस्कार हेतु 5 हजार तथा संस्था हेतु सरस्वती माता की प्रतिमा प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यकम का समापन माताओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के साथ हुआ।
कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय राजिम के प्रभारी प्राचार्य के.के.यदु, सरपंच दानेंद्र सेन, पंच भारत सिन्हा,पंचायत सचिव साहूजी,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के व्याख्यातागण तानसेन साहू, विजयमणि वर्मा, एकता वर्मा, अभिषेक गोलछा, उत्तम कुर्रे, अश्वनी साहू, शोभना शिंदे, रेखा शर्मा, मिली घोष, सुरेश देवांगन,व्यायाम शिक्षक जीवनलाल दीवान तथा सहायक शिक्षकगण गीता साहू, नरेंद्र साहू, अमित कुम्भकार, संकुल समन्वयक जितेन्द्र सोनकर के साथ साथ कार्यालय सहायक ऋषि साहू, दुष्यंत साहू व विद्या साहू का योगदान रहा। स्वच्छता कर्मचारी हेमबाई व बच्चों का योगदान भी अविस्मरणीय रहा।