Home other शास.रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में गणतंत्र दिवस और बसंत...

शास.रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मनाया गया…

152
0

राजिम: शास. राम विशाल पांडेय विद्यालय राजिम को शासन कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के अंतर्गत “उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम
स्कूल राजिम” का दर्जा दिए जाने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स का विशेष मार्च पास्ट हुआ। एनसीसी कैडेट्स ने प्राचार्य संजय एक्का प्राचार्य बीएल वर्मा एवं वरिष्ठ व्याख्याता बीएल ध्रुव को प्राचार्य कक्ष से पायलटिंग करते हुए ससम्मान फ्लैग पोस्ट तक लाया। सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा दानदाता पंडित राम विशाल पांडेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं ध्वजा वंदन किया गया। प्राचार्य संजय का एवं प्राचार्य बीएल वर्मा द्वारा समवेत रूप से झंडोत्तोलन किया गया। एनसीसी स्क्वायड द्वारा झंडे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान पश्चात पूरा स्कूल प्रांगण भारत माता की जय एवं गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारों से गूंज उठा। 26 जनवरी को ही संयोग से बसंत पंचमी का भी दिन था अतः झंडोत्तोलन पश्चात विद्यालय में स्थापित सरस्वती मंदिर में माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । इसके पश्चात गणतंत्र दिवस सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजय एक्का ने संविधान, प्रस्तावना मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए इनकी महत्ता को बताया एवं सभी बच्चों को आव्हान किया कि देश को तोड़ने वाली ताकतों से दूर रहें। प्राचार्य बीएल वर्मा (हिंदी माध्यम) ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराए जाने के तरीके एवं अंतर को बहुत ही अच्छे ढंग से समझाया। कार्यक्रम के दौरान पालक समिति के सदस्यों एवं कोरियोग्राफर्स को वार्षिकोत्सव में विशेष योगदान देने के लिए प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को एवं वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार तथा इनाम वितरण किया गया। अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस तरह का आयोजन प्रथम बार होने के कारण बच्चों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में पालक समिति के अध्यक्ष शिवराज देवांगन उपाध्यक्ष मंजू साहू, खुशी साहू, अमजद खान, विनय तिवारी,महेंद्र कश्यप, सलमा कौसर, ओमप्रकाश बंजारे, रामशिला साहू , किरण देवांगन, हेमलता साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी समीक्षा गायकवाड ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक गण भंवरलाल ध्रुव, एम के चंदन, राजकुमार यादव, एम एल सेन, विक्रम सिंह ठाकुर, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, कमल सोनकर, शिखा महाडिक, अंजू मारकंडेय, अजय गिरी गोस्वामी, नंदलाल साहू, नेतराम साहू, सुभाष शर्मा, राकेश साहू, प्रेमलता ठाकुर , कैलाश साहू अंगेश गंगेले, साक्षी जपे, प्रणीति चंद्राकर, नेहा सिंह, पिंकी तारक, नारायण लाल साहू, मोनिका मालवीय, योगिता देवांगन, जितेंद्र साहू, जमील अहमद, कंचन चंद्राकर, पूर्णेन्द्र बाघमार, नीता यादव, पुनेश्वर साहू, दीपक साहू, उपासना भगत, श्यामरतन साहू, परमेश्वर श्रेय, राकेश ठाकुर, निर्मला, रमन, खिलेश्वर, सेवन, आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here