Home other बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन

113
0


नवापारा राजिम।विश्व धरा पर पावन भूमि भारतवर्ष में एक ओर जहां पूरा देश 26 जनवरी को 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है वहीं दूसरी ओर अद्भुत संयोग मां सरस्वती ज्ञान की देवी के पावन पर्व बसंत पंचमी को भी भारतीय सनातन संस्कृति के पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नव कीर्तिमान स्थापित कर रहे एवं उपलब्धियों के शिखर पर निरंतर गतिमान स्थानीय नवापारा नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में शिक्षा संकाय के तत्वाधान में बी एड प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजन का विधिवत आयोजन हुआ। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सारिका के निर्देशन एवं सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी प्रोफेसर नैयना पहाड़िया व लोमश कुमार साहू के मार्गदर्शन और सहज नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम 74 वां गणतंत्र दिवस के पावन बेला में महाविद्यालय प्रशासन शासी निकाय के अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, संचालक भावना यश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ शोभा गावरी,उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, सदस्य विनोद छल्लानी वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री शिव कुमार पांडे एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। साक्षी निकाय अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल के हाथों ध्वजारोहण उपरांत सरस्वती पूजन आरम्भ के क्रम में महाविद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर में विराजमान मां सरस्वती की मूर्ति पर आमंत्रित सभी अतिथियों व संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ शोभा गावरी,संचालक भावना यश अग्रवाल,विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सारिका साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया।

सरस्वती पूजन के क्रम में प्राध्यापक लोमश कुमार साहू एवं प्रशिक्षणार्थी नोहर कंसारी उज्जवल साहू, पीयूष यादव, हरीश कुमार साहू, नेमंत वर्मा, पायल साहू, दीक्षा श्रीवास, तारिणी साहू,पूजा साहू ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजा को संपन्न करने में विशेष भूमिका निभाई। बी एड प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा दीप वंदना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गए। संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ शोभा गावरी के द्वारा आयोजन के लिए शिक्षा संकाय एवं बी एड प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की गई। पूजा के उपरांत सभी उपस्थित प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रसाद वितरित कर आयोजन को संपन्न गया। आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए शिक्षा संकाय के प्राध्यापक विजय राजपूत, चंद्रहास साहू, अखिलेश शर्मा, सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी नयना पहाड़िया, संतोष शर्मा, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here