Home other अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बनाया 74 वां गणतंत्र दिवस…

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बनाया 74 वां गणतंत्र दिवस…

107
0

नवापारा राजिम।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ने कमल विहार सेक्टर 13 मे बड़े ही धूमधाम से भारत के 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजेंद्र अग्रवाल जी समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी फिल्म ले चलहूं अपन दुआरी के निर्माता डॉक्टर डीएन साहू, सह निर्माता उत्तरा कुमार, समाचार पत्र छत्तीसगढ़ संदेश के संपादक पंडित सूबेदार घनश्याम साहू एवं श्री गौतम ओझा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉक्टर हरीद्र त्रिपाठी ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के तत्वाधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण अकैडमी अभनपुर एवं जय श्रीराम फ्री फिजिकल अकैडमी कमल विहार सेक्टर 13 रायपुर के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता डॉक्टर डीएन साहू ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी पूर्व सैनिकों को बधाई दिया उन्होंने कहा आज पूरा देश जो गणतंत्र दिवस मना रहे हैं वह हमारी भारतीय सेना एवं पूर्व सैनिकों की देन है। सभी सैनिक एवं पूर्व सैनिक ठंडी,गर्मी एवं बरसात में अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा करते हैं तभी आज हम स्वतंत्र रूप से अपना गणतंत्र दिवस मनाते हैं। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉक्टर हरीद्र त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण, गणमान्य नागरिकगण प्रशिक्षणार्थी बच्चों को कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छी ट्रेनिंग हासिल करें एवं देश सेवा के लिए आगे आएं। देश एवं मातृभूमि की सेवा ही सर्वोपरि है इससे बेहतर और कोई सेवा नहीं हो सकती है। अंत में दिनांक 24 एवं 25 जनवरी 2023 को आयोजित दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं अन्य इवेंट में विजय बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के सचिव पूर्व सैनिक नायक योगेश साहू (शिक्षक) ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here