Home other इस दिन से मिलेगा 10वीं, 12वीं वालों को प्रवेश पत्र, छत्तीसगढ़ मध्यामिक...

इस दिन से मिलेगा 10वीं, 12वीं वालों को प्रवेश पत्र, छत्तीसगढ़ मध्यामिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश…

125
0

रायपुर। CG Board Exam 2023 : छत्तीसगढ़ मध्यामिक शिक्षा मंडल ने 10 वी और 12 वी बोर्ड की परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। दरअसल अगले सप्ताह छात्रों को प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है।


अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्र की छपाई शुरू हो गई है। चार से पांच फरवरी तक बोर्ड को प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। इसके बाद हम जिलों में प्रवेश पत्र भेजना शुरू कर देंगे। कोरोना के बाद बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पहली बार उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई है, जो स्कूलों में औचक निरीक्षण करेगी।

बता दे कि बोर्ड परीक्षा में इस साल छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। दसवीं की परीक्षा में तीन लाख 35 हजार 357 और बारहवीं की परीक्षा में तीन लाख 20 हजार 171 छात्र शामिल होंगे। बारहवीं की परीक्षा एक मार्च और दसवीं की दो मार्च से शुरू हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here