राजिम: भारतीय सामुदायिक नेत्र विशेषज्ञ संगठन के डॉ. सांमल ने शास. राम विशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों की हाजिर जवाबी एवं त्वरित एवं अंग्रेजी में उत्तर देने क्षमता से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं बीएमओ डॉ कुदेशिया तथा सीएमएचओ डॉ उरांव के समक्ष खुलकर स्वामी आत्मानंद के बच्चों की तारीफ किया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सामल ने स्वामी आत्मानंद के बच्चों की और विशेषकर कक्षा नौवीं की छात्रा नेहा यादव की तारीफ करते हुए गरियाबंद कलेक्टर को बताया की उन्होंने वर्कशॉप में पूरी बातें हिंदी में बताया लेकिन अंत में जब बच्चों से प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने अंग्रेजी में उत्तर दिया इससे भी वे काफी प्रभावित हुए। दरअसल गत दिनों भारतीय सामुदायिक नेत्र विशेषज्ञ संगठन एवं जिला चिकित्सालय गरियाबंद के सौजन्य से नेत्र सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन स्थानीय शास. राम विशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में किया गया था। जिसमें संगठन के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ मुख्य रिसोर्स पर्सन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी थे। प्राचार्य संजय एक्का ने उद्घाटन उद्बोधन दिया। फिर मुख्य रिसोर्स पर्सन ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। चूंकि कि मुख्य रिसोर्स पर्सन डॉक्टर शामल गैर हिंदी भाषी प्रदेश से थे और चुंकि यह छत्तीसगढ़ है इसलिए उन्होंने उन्होंने यहां हिंदी में व्याख्यान दिया । उन्होंने आंख की सुरक्षा के लिए 10 महत्वपूर्ण बातें बताया। अंत में उन्होंने बच्चों से इन्हीं 10 महत्वपूर्ण बातों को बताने कहा। जिसका जवाब कई बच्चों ने दिया इनमें से कई बच्चों ने अंग्रेजी में जवाब दिया। इस बात से वे काफी प्रभावित हुए। उत्कृष्ट जवाब देने वाले विद्यार्थियों जया यादव, चंद्रहास बांधे, अंजलि सिंह, इशांक साहू योगिता यादव, आयुषी आदि को पुरस्कृत किया।
सबसे अच्छा जवाब देने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा नेहा यादव को उन्होंने गरियाबंद जिले की ब्रांड एंबेसडर घोषित करते हुए आगामी 22 सितंबर 2023 को बिलासपुर में संपन्न होने वाले राज्य स्तरीय नेत्र सुरक्षा संगोष्ठी में सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने प्राचार्य संजय एक का को गुलदस्ता शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इसके पश्चात उन्होंने प्राचार्य एवं नेहा यादव को शासकीय अस्पताल राजिम आमंत्रित किया जहां से नेत्र सुरक्षा जागरूकता अभियान हेतु मोटरसाइकिल रैली प्रारंभ बीएमओ डॉ कुदेसिया एवं सीएमएचओ गरियाबंद डॉ के. सी. उरांव की उपस्थिति में गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया।