राजिम। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ होने वाली है। कुछ ही देर में वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी दफ्तर पहुंचने वाली हैं।
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ होने वाली है। इसके लिए वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। जांच एजेंसी ने प्रियंका के वहां रुकने की इजाजत दे दी है। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि जब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी से पूछताछ हुई थी तब तो हमने हंगामा नहीं किया था। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। सोनिया गांधी की पूछताछ पर पल-पल की जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बनें रहें।