नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस माह से ऑफिसर लेवल पर तीन बड़ी भर्तियां निकालने जा रही है। आर्मी में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवक-युवतियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा। भर्तियों के क्रम में पहली भर्ती के लिए आवेदन 26 जुलाई से शुरू होंगे।
इन पदों पर होगी भर्तियां
बता दें कि सबसे पहले शॉट सर्विस कमिशन में तकनीकी पद पर महिला व पुरुष के लिए आवेदन 26 जुलाई से शुरू होंगे, वहीं दूसरी भर्ती एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भर्ती निकाली जाएगी जिसका आवेदन 17 अगस्त से शुरू होगा इसके बाद तीसरी भर्ती एसएससी जैग एंट्री के तहत निकाली जाएगी इसके लिए आवेदन 24 अगस्त से शुरू होंगे।
भर्तियों के लिए आयु सीमा एवं अर्हताएं
1. 60वां एसएससी टेक पुरुष और 31वां एसएससी टेक महिला कोर्स अप्रैल 2023 के भर्ती के लिए आवेदन 26 जुलाई से लिए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त है। इसके लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 27 वर्ष होना चाहिए।
2. 53वां एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स अप्रैल 2023 में पुरुष और महिला के लिए आवेदन 17 अगस्त से शुरू होगा, आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और साथ में एनसीसी बी या सी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 19 से 25 वर्ष होना चाहिए।
3. लॉ ग्रेजुएट के लिए 30वां एसएससी जैग एंट्री स्कीम कोर्स पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 24 अगस्त से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का एलएलबी में 55 फीसदी मार्क होना चाहिए और वो बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए योग्य हो। आवेदन की उम्र सीमा 21 से 27 वर्ष है।
भर्तियों के विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार को इसके आधिकारारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।