सिंगापूर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ईएस जी ग्रिट पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के हरिबोल के सदस्य फूलबती नेती और सरोज पटेल को पुरुस्कृत किया गया.जिसे ट्वीट के माध्यम से वीडियो शेयर कर “छत्तीसगढ़ हर्बल” ने साझा किया.
सिंगापूर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ईएस जी ग्रिट पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के हरिबोल के सदस्य फूलबती नेती और सरोज पटेल को पुरुस्कृत किया गया.जिसे ट्वीट के माध्यम से वीडियो शेयर कर “छत्तीसगढ़ हर्बल” ने साझा किया.
"छत्तीसगढ़ को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान"
— Chhattisgarh Herbals (@cgherbals_) July 23, 2022
सिंगापुर में आयोजित ईएसजी ग्रिट पुरस्कार समारोह में "बकावंड वन-धन केन्द्र" माँ धारिणी की सदस्य पद्मिनी बघेल तथा बेलाबाई कश्यप और "डोंगानाला वनधन केन्द्र" हरिबोल की सदस्य सरोज पटेल व फूलबाई नेती को पुरस्कृत किया गया है| pic.twitter.com/fG4LZAzGYY