Home शिक्षा पूर्व सैनिक एवं मातृशक्तियां पहुंची धर्मनगरी राजिम…

पूर्व सैनिक एवं मातृशक्तियां पहुंची धर्मनगरी राजिम…

137
0

राजिम।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर की मातृशक्तियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा गे-टू-गेदर कार्यक्रम आज दिनांक 7 अगस्त 2022 दिन रविवार को धर्म नगरी नवापारा, राजिम में संपन्न हुआ जिसमें 30 मातृशक्ति , 40 बच्चे एवं 35 पूर्व सैनिक कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान समस्त मातृशक्तियों एवं पूर्व सैनिकों का आपस में परिचय हुआ रायपुर जिला इकाई की मातृ शक्ति व्हाट्सएप ग्रुप पहले से ही बना हुआ है जिसमें और विस्तार करने हेतु जितनी भी मातृशक्तियाँ उपस्थित हुई थी उस ग्रुप में सभी को जोड़ा जाएगा तथा वर्ष में एक बार मातृशक्तियों के साथ पूर्व सैनिक फैमिली गे-टू-गेदर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिन मातृशक्तियों को ईसीएचएस या अन्य कोई समस्या होगी तो वह अपनी बात सीधे संगठन में रख सकेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सभी मातृशक्तियों ने खुशी जाहिर की एवं सभी ने अपने अपने विचार उपस्थित समस्त लोगों के बीच रखी। उक्त अवसर पर समाचार कालचक्र न्यूज़ चैनल के कैमरामैन एवं संवाददाता उपस्थित थे। मातृशक्तियों में श्रीमती रीता प्रधान ,शशि त्यागी , विद्या साहू , उषा साहू , मोहिनी साहू , संता मौर्य , शशि कला साहू , लक्ष्मी शर्मा , श्रीमती सरला मिश्रा , लक्ष्मी ध्रुव , ज्योति साहू , राधिका साहू , योगेश्वरी साहू , सुनीता , शकुंतला साहू , देवकी साहू, ममता साहू ,ममता चौहान , बीना साहू, टिकेश्वरी साहू इसी कड़ी में पूर्व सैनिक पुरुषोत्तम प्रधान , उपेंद्र त्यागी , योगेश साहू , आत्मा राम साहू , संतोष साहू , जितेंद्र मौर्य , हेमलाल साहू , गोवर्धन शर्मा, कमल नारायण मिश्रा , लाभाराम ध्रुव, राजकुमार साहू , केशव चौहान , योगेश साहू , दुष्यंत कुमार , गजमोहन साहू, भुवनलाल साहू,अश्वनी साहू , उत्तम प्रकाश साहू , शंकर लाल साहू , कैलाश सिन्हा , नरेंद्र यादव , मणिराम ढीमर वही गणमान्य नागरिकों में श्री एसएस साहू, पंडित ब्रह्दत्त शर्मा शास्त्री, प्रवीण देवांगन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर बोल बम सेवा समिति के द्वारा समस्त पूर्व सैनिकों को एक साथ धर्म नगरी राजिम में एवं लोमस ऋषि आश्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा ने की। उक्त अवसर पर पूर्व सैनिक योगेश साहू मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here