Home other महंगाई से मिली राहत, खुदरा महंगाई दर सात फीसदी से घटकर पहुंची...

महंगाई से मिली राहत, खुदरा महंगाई दर सात फीसदी से घटकर पहुंची इतनी, इस वजह से आई कमी

85
0

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए खुदरा महंगाई दर के मोर्चे पर राहत की खबर सामने आई है। जहां कच्चे तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में कमी के चलते जुलाई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है और ये 7 फीसदी के नीचे जा पहुंचा है।

कच्चे तेल समेत कई कमोडिटी के दामों में कमी के चलते जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। वहीं पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के घटने से माल ढुलाई में कमी आई है। जिसके चलते महंगाई में कमी आई है।

बता दें कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71% था जबकि जून में 7.01 फीसदी था। जबकि मई, 2022 में 7.04 फीसदी तो अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था। जुलाई महीने में खाद्य महंगाई दर में कमी आई है। जुलाई में खाद्य महंगाई दर भी घटकर 7 फीसदी से नीचे आ गया है। जुलाई में खाद्य महंगाई दर 6.75 फीसदी रहा है जो जबकि जून में 7.75 फीसदी रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here