भारत में आतंकी हमले की साजिश का एक बड़ा पर्दाफाश हुआ है। भारत में सुसाइड बॉम्बर बनकर हमले की योजना बना रहा एक आतंकी को रूस की एफएसबी ने पकड़ा है। एफएसबी के अनुसार आतंकी सेंट्रल एशिया कंट्रीज से है। रूस की एफएसबी (FSB) ने सोमवार को बताया कि उसने शीर्ष भारतीय राजनेता को मारने के लिए खुद को उड़ाने की साजिश रचने वाले एक शख्स को पकड़ा है. यह आतंकी रूस के रास्ते भारत ट्रांजिट के दौरान रोक लिया गया था. एफएसबी के मुताबिक इस शख्स को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस, पूर्व में आईएसआईएस) ने तुर्की में अपने आत्मघाती हमलावर दस्ते में शामिल किया था. एफएसबी ने बताया कि यह शख्स एक अनाम मध्य एशियाई राष्ट्र का नागरिक है. लेकिन यह अप्रैल और जून 2022 के बीच तुर्की गणराज्य में रहा था.