Home नौकरी सरकारी नौकरी:छत्तीसगढ़ में इन पदों पर निकली है बम्पर भर्तियां, ऐसे करें...

सरकारी नौकरी:छत्तीसगढ़ में इन पदों पर निकली है बम्पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन…

118
0

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर है और आप बेरोजगार है,तो ये आपके लिए काम की खबर है। बता दे कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरियाबंद जिला में 76 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें इक्छुक व्यक्ति इस पर आवेदन कर सकते हैं।

प्रेस विज्ञप्ति कमांक 3202 दिनांक 19.07.2022 द्वारा तृतीय श्रेणी अंतर्गत पदनाम सहायक वर्ग 03 एवं चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत पदनाम भृत्य / आस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी नृत्य / फर्राश हेतु दिनांक 04.08.2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें सहायक वर्ग 03 के 563 एवं चतुर्थ श्रेणी हेतु 432 आवेदन प्राप्त हुए है।

चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत “विशेष पिछड़ी जनजाति” हेतु 20% आरक्षित पदो में, सीधी भर्ती के रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :



विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 76 पद

रिक्त पदों के नाम

भृत्य चौकीदार फर्राश स्वच्छाताकर्मी चतुर्थ श्रेणी

योग्यता / अनिवार्यता

पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण ।

स्वच्छकर्ता परिचारक सह 4 चौकीदार (आकस्मिकता निधि)


निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाईड www.gariaband.gov.in में भी उपलब्ध है। विभागीय सेवा भर्ती नियम एवं छ. ग. सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 में निहित प्रावधान अनुसार सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होगे। आवेदक द्वारा आवेदन में किसी प्रकार की गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की संपूर्ण जवाबदेही स्वयं अभ्यर्थी की होगी

टीप – जिन अभ्यर्थियों द्वारा केवल सहायक ग्रेड-03 के

पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं, परंतु चतुर्थ श्रेणी

पद हेतु आवेदन नहीं किया गया हैं, ऐसे इच्छुक

अभ्यर्थी भी चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत उपरोक्तानुसार पदों

पर समस्त शैक्षणिक दस्तावेज सहित आवेदन प्रस्तुत

कर सकते हैं।

चतुर्थ श्रेणी हेतु पूर्व में आवेदित 432 आवेदको को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें विचार में लिया जावेगा।


आवेदन की अंतिम तिथि

05/09/2022

आवेदन कैसे करें

उपरोक्तानुसार चतुर्थ श्रेणी पद हेतु पूर्व में प्राप्त 432 आवेदनों के अतिरिक्त नवीन इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 05.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है

5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here