रायपुर। काम की बात अगर आप भी राजधानी रायपुर के निवासी है या अन्य जिला से रायपुर के रास्तों का उपयोग करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए काम की है। रायपुर में कल 23 अगस्त को कई रास्तों पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंद लगाया गया है। हम आपको ऐसे रूट बताने जा रहे है, जिनका उपयोग आपको करने से बचना है। राजधानी के 7 रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित लगाया गया है। रायपुर यातायात पुलिस ने इन 7 मार्गों पर आवगमन पर रोक लगाईं है।
काम की बात : इन मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-
01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
04. शास्त्री चौक से खजाना चौक
05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक