Home हड़ताल अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर निकाली गयी मशाल रैली…

अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर निकाली गयी मशाल रैली…

300
0

राजिम :छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन 2 सूत्री मांगों को लेकर आज चौथे दिन भी जारी रहा ।आज तहसील कार्यालय प्रांगण में पहले सभा हुई ।जिसमें महासमुंद से फेडरेशन के पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अग्निहोत्री मनोज कुमार उपाध्याय ,पी .महानंद ने अपने छत्तीसगढ़ी कविता के माध्यम से महंगाई भत्ता और आवास भत्ता की मांग को प्रमुखता से उठाया तथा अन्य वक्ताओं में ब्लॉक संयोजक शिव कुमार सिन्हा सुमित गोस्वामी रूपेंद्र कुमार साहू,पाटन से पधारे गंडेचा जी प्राचार्य कंवर जी,एवं
शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा राजस्व निरीक्षक बीपी साहू आदि ने भी संबोधित करते हुए मांगों को पूर्ण किए करने के लिए कहा तत्पश्चात एक विशाल मशाल रैली तहसील कार्यालय राजिम से पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम तक निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारियों ने भाग लियाइस अवसर पर मशाल रैली को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने कहा कि हमारी जायज मांग केंद्र समान मंहगाई भत्ता तथा केंद्रीय दार पर सातवें वेतनमान के आरोप आवास भत्ता राज्य सरकार शीघ्र दे दे ।हम अपना आंदोलन स्थगित कर देंगे अन्यथा आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा ।प्रमुख रूप से ब्लॉक संयोजक शिव कुमार सिन्हा शिक्षक संघ संभाग उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ,नयाब तहसीलदार कैवर्त जी ,महामंत्री सुभाष शर्मा ,किशोर कुमार निर्मलकर ,वाय पी गोस्वामी,आलोकशर्मा,
आत्मा राम साहू ,नरेश साहू ,नेतराम साहू,आर डी साहू,अरुण प्रजापति ,नेमूसाहू ,रूपलाल साहू,गुलाब देशमुख,सोहन सेन ,श्रीमती दीप्ति मिश्रा, आशा ध्रुव, सुनीता यादव,पूनम ध्रव, सन्दीपा चक्रवर्ती,अंजलि यादव, प्रचार्य कंवर,सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here