Home हड़ताल राजिम: कर्मचारियों अधिकारियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन स्थगित …

राजिम: कर्मचारियों अधिकारियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन स्थगित …

147
0

पूरे प्रदेश में 12 दिनों से चली आ रही कर्मचारियों अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन आज से स्थगित कर दिया गया है। इसी क्रम में तहसील राजिम के तहसील प्रांगण में चल रहे 2 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन को भी स्थगित कर दी गई है ।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक शिव कुमार सिन्हा तथा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि एवं संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा ने कहा कि 2 सूत्री मांगों को लेकर जो अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा था। वह आज फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों का प्रदेश के कृषि मंत्री एवं छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे के साथ के चर्चा के उपरांत स्थगित कर दी गई है ।

श्री मिश्रा ने कहा कि समझौता वार्ता के तहत 6% डीए को केंद्र द्वारा दे देय तिथि से दिया जायेगा तथा एक वर्ष की एरियर्स राशि को जी पी एफ खाते में जमा किया जायेगा । 3% डीए दिवाली के समय दिया जाएगा। साथ ही साथ गृह भाड़ा भत्ता के लिए कमेटी गठित की जाएगी उसके रिपोर्ट आने के उपरांत पर भी विचार किया जाएगा। आज भी धरना स्थल पूरा पूरा खचाखच भरा हुआ था ।आज प्रमुख रूप से धरना प्रदर्शन में कृष्णमूर्ति दीवान तहसीलदार, राजिम नयाब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त, संयुक्त शिक्षा संघ के प्रांतीय महामंत्री सुभाष शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू ,अरुण प्रजापति, नरेश साहू शिक्षक संघ के आत्मा राम साहू ,किशोर निर्मलकर ,नेमुराम साहू ,रामनारायण सिन्हा केशो राम साहू अजय गिरी गोस्वामी अनिल साहू संतोष शर्मा संतोष शर्मा शंकर लाल साहू तुलसीराम झंकार शोभाराम साहू शोभाराम साहू राजस्व निरीक्षक बीपी साहू बाल विकास विभाग से श्रीवास्तव मैडम शिक्षा विभाग से अंजलि यादव,दीप्ति मिश्रा, श्रीमती रेखा राजपूत,आशा दीनदयाल साहू गुलाब राम देशमुख दिनेश मरकाम सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here