भाजपा का एक एक कार्यकर्ता आप सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ खड़ा है । पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप आज राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल का समर्थन करने जगदलपुर पहुंचे । DA और HRA की मांग कर रहे प्रदेश के लगभग 5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का समर्थन करते हुए कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों का अधिकार छीन रही
है ,सरकार याद रखे की महंगाई भत्ता सभी
कर्मचारियों का हक है,और इस हक से उन्हें महरूम नही किया
जा सकता।
सरकार की इसी वादाखिलाफी के।कारण राज्य के सभी वर्गो में आक्रोश व्याप्त है ।
सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने कर्मचारियों अधिकारियों सहित सभी से ढेर सारे वादे किए पर सरकार बनने के बाद ये सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है । सरकार किसी गुमान में न रहे कि वो महंगाई भत्ता देकर कोई अहसान कर रही है,
कर्मचारियों को अपने अधिकार के लिए अगर आज लड़ना पड़ रहा है तो ये इस सरकार के लिए शर्म की बात है। राज्य में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो सभी कर्मचारियों को केंद्र से घोषित महंगाई भत्ता एक महीने के भीतर मिल जाया करता था। 2023 में जब फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तो आप सभी को अपनी हक के लिए लड़ना नही पड़ेगा, मैं इस मंच के माध्यम से आपको आश्वस्त करना चाहता हूं। हड़ताल का समर्थन करने सभास्थल पहुंचने वालों में पूर्व विधायक संतोष बाफना, भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव, नगर महामंत्री आर्येंद्र आर्य,नरेंद्र पाणीग्राही, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, बृज वर्मा,उपाध्यक्ष जयराम दास,संजय उपाध्याय, शिरीष मिश्रा, आनंद झा, अभिषेक तिवारी, अमर झा,
पृथ्वी सिंह,
सुप्रियो मुखर्जी , जितेंद्र प्रसाद ,योगेश पाणीग्राही ,आदर्श ठाकुर , भरत बघेल , सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।