बस्तर। जिले के बकावंड विकासखंड के ग्राम उलनार के तारागुड़ा पारा में ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने कच्ची सड़क पर धान रोपाई कर प्रदर्शन किया है।
बता दें कि पूरा भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन बस्तर के ग्रामीण आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । ग्राम पंचायत उलनार के तारागुड़ा पारा के ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यहां पक्की सड़क बनाने की मांग जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से कर रहे थे, परन्तु पूरा नहीं किया गया इसी वजह से ग्रामीणों ने कीचड़ वाले सड़क पर रोपा लगा दिया गया।