Home हड़ताल पोला तिहार में भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे कर्मचारी…

पोला तिहार में भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे कर्मचारी…

173
0


राजिम। पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में कर्मचारी अधिकारियों ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है ।इसी तारतम्य में आज पोला त्यौहार के पर्व पर भी कर्मचारी अधिकारी अपनी जायज मांगों के लिए डटे रहे इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि
रामनारायण मिश्रा ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलनरत हैं हम कर्मचारियों के लिए त्योहार पर भी आंदोलन में आना पड़ रहा है क्योंकि सरकार हमारी जायज मांगों को नहीं दे रही है हमारी प्रमुख मांग है केंद्र के समान महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के आरोप गृह भाड़ा भत्ता है सरकार हमारी मांगों को जितनी जल्दी पूरी करेगी हमारा आंदोलन इतना जल्दी खत्म हो जाएगा पूरे प्रदेश में सरकारी कामकाज ठप पड़े हुए हैं यहां तक कि न्यायालय कर्मचारी संघ अभी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलनरत हैं ब्लॉक संयोजक शिव कुमार सिन्हा ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम आंदोलन में डटे रहेंगे हम कर्मचारी भी पीछे हटने वाले नहीं हैं।

सभा को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पूनम ध्रुव सचिव संघ के संतोष साहू कबीर राम साहू डीआर साहू, रेखा राजपूत, वर्मा मैडम सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए कहा की सरकार हमें जायज मांगों को शीघ्र पूर्ण करें इस अवसर पर आत्मा राम साहू आलोक शर्मा राजेंद्र कुमार नाग गुलाब देशमुख सुख सिंह ठाकुर चंद्रहास राजपूत पटवारी भाई जी कबीर राम साहू नेतराम साहू पुरुषोत्तम साहू दीनदयाल साहू, आशा ध्रुव,अंजलि यादव श्रीमती संदीपा वर्मा, पूनम शिव कुमार सिन्हा पटवारी सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे कर्मचारियों ने धरना स्थल पर नांदिया बैल की पूजा अर्चना कर, कुर्मी ठेठरी का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार निर्मलकर ने किया वही आभार प्रदर्शन ब्लॉक संयोजक शिव कुमार सिन्हा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here