रायपुर : जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यहाँ 19 वर्षीय युवती (मॉडल ) रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल में अपने किसी दोस्त से मिलने गयी थी, जहाँ पर साहिल जैन (Sahil Jain) नाम के युवक ने मॉडल के साथ बलात्कार किया, जिसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी थी, पर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने डायल 112 में फोन कर मदद लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया, जिसके बाद युवती ने 2 दिन बाद तेलीबांधा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपी साहिल जैन की तलाश कर रही है।