मुंबई । बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर अब तक सुर्खियों में बने हुए हैं। रणवीर की तस्वीरों पर खूब विवाद हुआ था। न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। अब एक्टर ने अपनी न्यूड तस्वीरों पर पुलिस को सफाई दी है।
दरअसल, इस मामले में मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में रणवीर सिंह ने अहम खुलासा किया था। एक्टर ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। रणवीर सिंह ने कहा है कि यह फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड नहीं की गई थी। रणवीर ने कहा कि जिस तस्वीर का न्यूयॉर्क स्थित पेपर मैगजीन का हिस्सा होने की बात की जा रही है, वह इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों में नहीं है। उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसी एक तस्वीर के आधार पर, जिसमें कथित रूप से अभिनेता का प्राइवेट पार्ट दिख रहा है, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। अब इस पूरे मामले का सच पता करने के लिए पुलिस ने रणवीर की तस्वीर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ हो जाएगा कि एक्टर कितना सच बोल रहे हैं और कितना झूठ। माना जा रहा है कि अगर तस्वीर माफ़र्ड साबित होती हैं तो एक्टर को इस मामले में पूरी तरह क्लीन चिट दे दी जाएगी।