Home other सीएम भूपेश बघेल हस्ताक्षर को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात, फिर हुआ...

सीएम भूपेश बघेल हस्ताक्षर को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात, फिर हुआ ऐसा की पूरा तख्ता ही प्लट गया…आखिर क्या…

149
0

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) 13 फरवरी को कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर और जशपुर जिले के विकासखण्ड कुनकुरी के मयाली गांव में आयोजित कार्यक्रमों शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निर्धारित दौरा से पहले मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात राज्यपाल से हुई और उनको अब मणिपुर की जिम्मेदारी दी गई है. मैंने उनसे सौजन्य भेंट की है, और उन्हें बधाई दी है.

1 घंटे में हस्ताक्षर कर दूंगी, लेकिन ….

इशारों इशारों में सीएम ने फिर भाजपा(BJP) पर निशाना साधा और कहा कि साढ़े 3 सालों में जो उन्होंने सार्वजनिक रूप से सरकार की तारीफ की है. मेरे बहुत सारे अनुभव है उनके साथ. मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूं. वह बहुत भली महिला है. व्यवहार बहुत अच्छा रहा है. लेकिन यह जो आरक्षण का मामला है और उन्हें कहा था कि 1 घंटे में हस्ताक्षर कर दूंगी। वह तो चाहती थी मगर उनको करने दे तब ना वह करने नहीं देने वाले कौन है उसको सब जानते हैं. भारतीय जनता पार्टी, रमन सिंह(Raman Singh) और तमाम लोग हैं. जो नहीं चाहते कि देश के युवाओं को आरक्षण का लाभ मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here