Home राजनीति पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे बीजेपी में, अमित शाह के साथ हुई थी...

पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे बीजेपी में, अमित शाह के साथ हुई थी बैठक…किस वजह से होगा भाजपा में विलय….

123
0

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितंबर, सोमवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे. PLC के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पुष्टि की कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है. वहीं कैप्टन के साथ पंजाब के करीब 6 से 7 पूर्व विधायक, बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी थी. जिसके बाद अमरिंद सिंह ने नई पार्टी पीएलसी का गठन किया था.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अमरिंदर सिंह की बैठक के कुछ दिनों बाद ये घटनाक्रम हुआ है. बैठक के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों, पंजाब में नार्को-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और पंजाब के समग्र समग्र विकास के लिए भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here