Home छत्तीसगढ़ नवोदित – युवा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ...

नवोदित – युवा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न…

119
0



राजिम।नवोदितों को मंच प्रदान करने हेतु कार्यरत छत्तीसगढ़ की अग्रणी संस्था “नई कोपलें (पोएट्री 36)” के अथक प्रयास और सभी सम्मानित सदस्यों के तन, मन व आर्थिक सहयोग से 25 सितम्बर, 2022 दिन-रविवार को संस्था का वार्षिक युवा सम्मेलन & सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल आयोजन कुंभ नगरी की पावन धरा पर गायत्री मंदिर परिसर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के हाथों माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर और नवोदित गायिका समृद्धि तिवारी ने संस्कृत भाषा में राजगीत गाकर किया, तत्पश्चात स्वागत गीत में बच्चियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हेतु श्री अपूर्व श्रीवास जी, रमा पाठक जी, रिक्की बिंदास जी, खेमराज साहू जी, ओंकार साहू जी, रानी निषाद जी, मनीष कोटवानी जी, पूजा देवांगन जी, रानी साहू जी, आस्था वर्मा जी को प्रतीक चिन्हों से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सुश्री पद्मिनी हरदेल जी (उपसंचालक, गरियाबंद), श्री रामेश्वर शर्मा जी (वरिष्ठ गीतकार, रायपुर), किसान दीवान जी (वरिष्ठ साहित्यकार,‌ महासमुंद), श्री मिनेश साहू जी (गीतकार, रायपुर), श्री इंद्रदेव यदु जी (साहित्यकार व पत्रकार, रायपुर), श्रीमती तुलेश्वरी धुरंधर जी (कवियित्री), श्री अपूर्व श्रीवास जी (जज), रमा पाठक जी (समाजसेवी) आदि सम्मिलित हुए। सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे नई कोपल स्वरूप युवा कवि और कवियित्रियों ने अपनी शानदार काव्यपाठ किया, जिनमें बाल कवियित्री दीपिका, नीलम, भारती, वंदना, ईशा, पेमेश्वरी, भावना, अनीता, कविता, नम्रता के साथ ही खोवा लाल, परमेश्वर बेखबर, राज साहू, कुंदन खूंटे, मेमन मरकाम, आदित्य साहू, भास्कर वर्मा, यशवंत यदु, अभिषेक वैष्णव, कुमेश किरणबेर, किशन सिन्हा, देवेंद्र ध्रुव, पुलस्त साहू, ऋचा चंद्राकर, उमाशंकर साहू, चंदू चंचल, नरेश कुमार, लुकेश कुमार, आकाश साहू, संजय निषाद, राजेश कुमार निषाद, मोहन निषाद “मयारू”, राजेश्वरी साहू, युगल किशोर साहू, नूतन लाल साहू, विजय सिन्हा, ओंकार साहू, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रिक्की बिंदास, प्रिया देवांगन, शिवकुमार साहू, मनोज भावरिया, कुलेश्वर सोनवानी आदि ने बहुत ही सुंदर और समाज को संदेशित करते हुए काव्यपाठ किया। हंसू डांस ग्रुप हसदा के नन्हे बच्चियों के द्वारा भी मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी गई। जांजगीर चांपा से आईं लोकगायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे जी और साथी सूरज श्रीवास जी ने अपनी सुरीली आवाज से महफ़िल में समां बांधा। नगर के गणमान्य नागरिकों में शायर जितेंद्र सुकुमार जी, संतोष सोनकर जी, संतोष सेन जी, पत्रकार तुकाराम कंसारी जी, आशाराम वर्मा जी, लोकगायक डिमान सेन जी(खल्लारी) के साथ ही संस्था की ओर से अध्यक्ष अनीता देशमुख, संयोजक सुभाष देशमुख, सचिव प्रदीप साहू “कुंवरदादा”, उपाध्यक्ष पुष्पराज साहू, महामंत्री गुलाब ठाकुर, चंद्रहास पटेल ,आदित्य साहू,खेमराज साहू,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुँवरदादा ने किया तथा अंत मे कार्यक्रम में सम्मिलित सभी नवोदित कवियों ,उपस्थित सभी अतिथियों एवं संस्था के सभी सदस्यों के प्रति संयोजक सुभाष देशमुख के द्वारा आभार व्यक्त किया।इस तरह से यह एक सफल आयोजन रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here