Home खेल आज होगा रायपुर में 2 मैच, रहेगा दोनों फ्री, नहीं देना...

आज होगा रायपुर में 2 मैच, रहेगा दोनों फ्री, नहीं देना होगा कोई शुल्क…

122
0

रायपुर। खराब मौसम के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के देहरादून लेग के समय से पहले समाप्त होने के साथ इस टूर्नामेंट का अंतिम लेग अब मंगलवार (27 सितंबर) से रायपुर के शरीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। इसी स्थान पर लीग का समापन होगा। देश और दुनिया भर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।
रायपुर लेग के सभी मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे, जिसने पिछले साल लीग के पहले संस्करण के दूसरे चरण की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। इस साल भी यह स्थल प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की मेजबानी करेगा। रायपुर में पिछले साल टूर्नामेंट को सरकार और दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला था।

रायपुर लेग के शुरुआती दिन में एक डबल हेडर मुकाबला होगा। इसमें श्रीलंका लीजेंड्स दोपहर के मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ भिड़ेंगे जबकि शाम को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड लीजेंड्स से भिड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here