Home अच्छी खबर राजिम के पलाश मिश्रा ने एजीडीओ भर्ती परीक्षा- 2021 में पूरे...

राजिम के पलाश मिश्रा ने एजीडीओ भर्ती परीक्षा- 2021 में पूरे प्रदेश में किया टॉप…धर्म नगरी राजिम का बढ़ाया मान…

163
0

राजिम – राजिम नगर निवासी पलाश मिश्रा ने एजीडीओ भर्ती परीक्षा 2021 में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। पलाश मिश्रा का चयन प्रदेश के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं मंत्रालय में एजी के पद पर हुआ है। पलाश मिश्रा, अशोक मिश्रा (एचएम ) के सुपुत्र हैं। पलाश मिश्रा को जब इस सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की सफलता के लिए धैर्य और मेहनत सबसे बड़ी चीज हैं। मैं विगत कई वर्षों से तैयारी कर रहा था। कई बार मेरा नाम वेटिंग में रहा। मेरी सफलता धैर्य का ही परिणाम है, मैंने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखा और मुझे आज सफलता मिली। पलाश मिश्रा ने कहा की सभी अभ्यर्थी जो तैयारी कर रहे हैं वे मेहनत के साथ धैर्य भी रखें सफलता निश्चित मिलेगी। इस अवसर पर पलाश मिश्रा को उसके सभी परिवार जनों और शुभचिंतकों ने बढ़ाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य एवम संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, विकास मिश्रा, मन्नू शर्मा, गौरव सोनी, मुकेश सोनी, प्रतीक मिश्रा आदि ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here