Home घटना बस्तर के वाटरफॉल में एक युवक ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, 20...

बस्तर के वाटरफॉल में एक युवक ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, 20 घंटे के बाद भी नहीं मिला युवक का शव…

93
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले से बड़ी खबर सामने आयी है जहां एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस वाटरफॉल के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से युवक वाटरफॉल के पास पहुंच गया और वहां से सीधे छलांग लगा दी. बस्तर में बारिश की वजह से वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ा हुआ है ऐसे में अब तक युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है. वहीं इस साल सुरक्षा में चूक की वजह चित्रकोट वाटरफॉल में अब तक चार हादसे हो चुके हैं और इन अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान चली गई है. घटना के 20 घंटे बाद भी युवक का शव नहीं मिला.

लोगों ने की रोकने की कोशिश
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अचानक वाटरफॉल के पास पहुंचा और उसके बाद तुरंत वहां लगे सुरक्षा घेरे को पार करते हुए वाटरफॉल के बीच पहुंच गया. हालांकि, इस दौरान वाटरफॉल से दूर खड़े लोगों ने युवक को आवाज भी लगाई और दूर से रोकने की भी कोशिश की. युवक ने सीधे वाटरफॉल के बीच पहुंचकर करीब 100 फीट ऊपर से छलांग लगा दी. इसके बाद से युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच अधिकारी पंकज ठाकुर ने बताया कि वाटरफॉल में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान कोंडागांव जिले के व्यापारी विकास दुग्गड़ के रूप में हुई है जो अपने व्यापार के सिलसिले में चित्रकोट के मुंडागांव बाजार आया हुआ था.

SDRF कर रही शव की तलाश
बाजार समाप्त होने के बाद व्यापारी विकास दुग्गड़ अपने ड्राइवर के साथ चित्रकोट वाटरफॉल घूमने आया. जहां उसने चित्रकोट वाटरफॉल के ऊपर से सीधे छलांग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वाटरफॉल के नीचे स्थानीय नाविकों की मदद से व्यापारी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को बुलाया गया है. हालांकि, घटना के 20 घंटे बीतने के बाद भी अब तक व्यापारी का शव बरामद नहीं हुआ है. SDRF के प्रभारी का कहना है कि लगातार टीम के द्वारा शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
बारिश की वजह से वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ा है जिस वजह से शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं युवक के आत्महत्या करने के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं एक बार फिर सुरक्षा में हुई चूक की वजह से इस वाटरफॉल में एक और व्यक्ति की जान चली गई. घटना के बाद नींद से जागी पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और रेलिंग लगाने के साथ पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here