Rajiv Gandhi Bhumiheen Krishi Mazdoor Nyay yojana: छत्तीसगढ़ में जिनके पास भूमि नहीं है उनके लिए राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत जिन ग्रामीणों के पास भूमि नहीं है उनको राज्य सरकार सालाना 7 हजार रुपए सहायता राशि दे रही है।
अब इस योजना के तहत बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी जोड़ दिया गया है। इन लोगों को भी राज्य सरकार की ओर से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर कांफ्रेंस में सीएम ने दिए निर्देश
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर के न्यू सर्किट हाउस कलेक्टर कांफ्रेंस चल रही है। इसमें कलेक्टरों को सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना करें सुनिश्चित। वहीं योजना में जोड़े गए बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना से अवगत कराकर लाभ दिया जाए।