Home छत्तीसगढ़ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा किंतु केंद्र से कम…

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा किंतु केंद्र से कम…

175
0

राजिम : छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों का 5% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है किंतु राज्य के कर्मचारी आज भी केंद्रीय कर्मचारियों से 5% पीछे रहेंगे साथ ही साथ केंद्र द्वारा देय तिथि से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना था और एरियस का भुगतान किया जाना था लेकिन आदेश में ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि भीषण महंगाई में 5% महंगाई भत्ता बढ़ने से महंगाई से कुछ राहत तो जरूर मिलेगी। यदि केंद्र द्वारा देय तिथि से बढ़ाया जाता तो कर्मचारियों को ज्यादा खुशी होती। मिश्रा ने यह भी कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांग केंद्र के अनुरूप सातवें वेतनमान के अनुसार राज्य के कर्मचारियों को भी गृह भाड़ा भत्ता था लेकिन गृह भाड़ा भत्ता पर राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे कर्मचारियों में अब भी निराशा है। लिहाजा राज्य सरकार को गृह भाड़ा भत्ता के संबंध में भी शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here