Home Uncategorized साहू समाज के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समाजिक सद्भावना यात्रा का किरवई...

साहू समाज के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समाजिक सद्भावना यात्रा का किरवई से हुआ शुभारंभ…

58
0


राजिम,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में ग्राम राजिम के ग्राम किरवई से प्रदेश स्तरीय सामाजिक सद्भावना यात्रा महासंमुद जिला का शुभारंभ मातादुर्गा सिंह वाहिनी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ किया गया,
गरियाबंद जिला के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करते हुए सामाजिक सद्भावना जन जागरण का प्रचार प्रसार करते हुए शुक्रवार को महासमुंद जिला के लिए यात्रा का शुभारंभ ग्राम किरवाई में मां सिंह वाहिनी माँ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना एवं संत कवि स्वर्गीय पवन दीवान जी को नमन् करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया, इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने कहा कि हमें समाज में दंड प्रक्रिया में सुधार लाने की आवश्यकता है,उन्होंने सभी सामाजिक लोगों से कहा कि सभी राग-द्वेष,भेदभाव को खत्म करते हुए न्याय संगत समाजिक निर्णय लेना चाहिए जिससे समाज में एकता बड़े और किसी पक्ष को आर्थिक बोझ ना पड़े उन्होंने कहा कि हम सबको अपने समाज के साथ-साथ सभी समाज का सम्मान भी करना है, सद्भावना यात्रा के संयोजक दीपक- ताराचंद साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सामाजिक जनों को यह प्रयास करना होगा कि रूढ़िवादी खत्म हो, हमारे समाज में दशगात्र कार्यक्रम के दौरान व्याप्त रूढ़िवादी कुरितियों को खत्म करने की आवश्यकता है उन्होंने धर्मांतर विषय पर बोलते हुए कहा कि हम और हमारे समाज तेली कुल का वंश है जिस वंश में हम पैदा हुए हैं उसी कुल में मरना पसंद है किसी के लालच-बहकावे में नहीं आना है हमारे समाज को धर्मांतर जैसे कोड़ बीमारी से दूर रखना है धर्मांतर के खिलाफ हमें आवाज उठाना है।


सभा को अनेक समाज प्रमुखों द्वारा भी संबोधित किया गया
इस अवसर पर तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू,प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सनद (बंटी)साहू, लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य,प्रदेश महामंत्री गण हलधर साहू,लखन साहू, देवनाथ साहू,जिला पं सदस्यगण चंद्रशेखर साहू,रोहित साहू,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू,राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ.रामकुमार साहू,पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू,रामूराम साहू,डां लीलाराम साहू, जिला अध्यक्ष नारायणलाल साहू, जागेश्वर साहू,सोमप्रकाश साहू, द्वारिका साहू माना रायपुर,परिक्षेत्र अध्यक्ष जगदीश साहू,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू,सचिव युगल साहू, घनश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here