Home घटना एक्सीडेंट न्यूज़ : सिख समाज के अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया और उनके...

एक्सीडेंट न्यूज़ : सिख समाज के अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया और उनके बेटे परमजीत की मौत… कार अनियंत्रित होकर…

95
0

राजनांदगांव। Rajnandgaon Accident News: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष (President of Dongargarh Sikh Society) हरभजन सिंह भाटिया (Harbhajan Singh Bhatia) और उनके बेटे परमजीत सिंह भाटिया (Paramjit Singh Bhatia) की मौत हो गई। वही उनकी बहु गुरमीत सिंह भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गईं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसा हाईवे-53 पर हुई है। उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, हरभजन सिंह डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष थे। वे शनिवार दोपहर अपने बेटे परमजीत और बहू गुरमीत के साथ कार से निकले थे। पीटीएस के पास नेशनल हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।



हादसे में हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। रायपुर में भर्ती करने के लिए ग्रीन कारीडोर बनाया गया लेकिन परमजीत सिंह की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here