Home छत्तीसगढ़ पद्मश्री मदन चौहान के हाथों दिया गया सम्मान, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने...

पद्मश्री मदन चौहान के हाथों दिया गया सम्मान, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समा जुटे हजारों लोग…

153
0



रायपुर 01 नवम्बर। 2022। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा 31 अक्टूबर 22 को 02 सत्रों में राज्योत्सव मनाया गया।जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।प्रथम सत्र में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।दूसरा सत्र में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी भवन के सामने लोककलाकार श्री लक्ष्मीनारायण निषाद के “छत्तीसगढ़ी लोककला मंच पुरवईया झमाझम द्वारा रात्रि 08 बजे से रंगारंग गीत,नृत्य एवं प्रहसन का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम को हजारों लोगों ने देखा। दर्शक लोग बारामासी लोकगीत एवं प्रहसन से अधिक खुशी जाहिर किये। इस सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के सूफी भजन गायक पद्मश्री मदन चौहान जी,विशेष अतिथि वरिष्ठ कवि गीतकार एवं तुलसी चौरा फ़िल्म के गीतकार श्री रामेश्वर शर्मा थे एवं अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी एवं छ्सपा के प्रदेश अध्यक्ष दाऊ जी.पी. चंद्राकर जी थे।इसी सत्र के उद्घाटन के प्रारंभ में “छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा पंडित सुंदरलाल शर्मा, ठा. प्यारेलाल सिंह,पंडित लोचन प्रसाद पांडे,ठा.छेदीलाल बैरिस्टर,डॉ. खूबचंद बघेल एवं राज्य आंदोलन के पुरोधा आचार्य नरेंद्र दुबे जी के छाया चित्र पर मुख्य अतिथि पद्मश्री मदन लाल चौहान एवं सभी अतिथियों द्वारा फूलमाला पहनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह प्रारंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 22 वर्ष एवं छ्सपा के 23 वां राज जलस में प्रथम बार रायगढ़ के राज्य आंदोलनकारी श्री जगदीश मेहर जी का “स्वतंत्रता सेनानी एवं राज्य आंदोलन के पुरोधा आचार्य नरेंद्र दुबे जी के नाम “प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।सम्मान के बाद मुख्य अतिथि पद्मश्री मदन चौहान जी संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रमुख आंदोलनजरियों के 23 वाँ राज्योत्सव ने छत्तीसगढ़ राज्य में दोहरा इतिहास गढ़ने का काम किया है।पहला राज्य निर्माण के 22 वें वर्ष में 23 वाँ राज्योत्सव एवं दूसरा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के आंदोलनकारी रायगढ़ निवासी श्री जगदीश मेहर जी का सर्वप्रथम सम्मान का श्री गणेश किया गया।साथ ही पद्मश्री मदन चौहान द्वारा अपने मित्र छत्तीसगढ़ी लोकगीत गायक श्री शेख हुसैन जी को भी प्रसंगवश स्मरण किया गया।” छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सेनानी अलंकरण ” से सम्मानित श्री जगदीश मेहर जी के प्रतिनिधि श्री बालकिशन मेहर जी ने इस सम्मान के लिए प्रमुख राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।उसके बाद छत्तीसगढ़ी लोककला मंच पुरवईया झमाझम टीम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत,नृत्य को हजारों दर्शकों ने सराहा एवं प्रहसन से अधिक आनन्द उठाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here