Home छत्तीसगढ़ डाॅ. देवदास ने दुलारी साहू की पढाई जारी रखने सायकल भेंट की...

डाॅ. देवदास ने दुलारी साहू की पढाई जारी रखने सायकल भेंट की साथ ही आर्थिक मदद भी की…

107
0



राजिम। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पावन अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाध्यापक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा की छात्रा कु. दुलरी साहू को गरीबी के कारण उनकी पढाई प्रभावित न हो इसलिए सायकल ,स्कूल ड्रेस और आर्थिक सहयोग देकर उनका सम्मान किया। छात्रा दुलारी साहू ग्राम देवरी की रहने वाली है। जिन्हें रोज देवरी से कौन्दकेरा पढ़ने के लिए आना जाना पड़ता है। उनके पिता जी स्व. रामजी के निधन के बाद उनकी माँ श्रीमती दयाबाई साहू मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रही है।

ऐसी विषम परिस्थिति में डाॅ देवदास ने दुलारी की पढाई लिखाई प्रभावित न हो , गरीबी उनकी शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में बाधा न बने , यह सोचकर उन्हें सम्मान पूर्वक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डाॅ देवदास ने कहा कि वे दुलारी साहू को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक ऐसे ही मदद करेंगे।

इसी प्रकार शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के छात्र खुमेश्वर साहू का चयन जब शतरंज प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए हुआ तो अपने छात्र को 1001.रु की सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया। ऐसे ही स्कूल परिसर में आयोजित छत्तीसगढी ओलंपियाड ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं की विजेता कबड्डी टीम को भी 801 रु की सम्मान राशि देकर उत्साह वर्धन किया। इसी कड़ी में शास उ मा विद्यालय कौन्दकेरा के राज्यपाल पुरस्कृत छात्र ,छात्राओं और संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं को अपनी माँ की स्मृति में प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए हैं। अर्थात डाॅ देवदास हमेशा दिव्यांग एवं गरीब विद्यार्थियों , खिलाड़ियों और लोक कलाकारों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते रहते हैं।
डाॅ देवदास को इस सेवा कार्य के लिए विद्यालय परिवार कौन्दकेरा , ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों, शिक्षक संघ, संकुल समन्वयक संघ, माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी, तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़, मानस संघ, रत्नांचल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद, हिन्दी साहित्य भारती, एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों की ओर से शुभकामनाएं दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here