Home Uncategorized नगर के प्राचीन शीतला तालाब के विकास कार्य हेतु विधायक धनेन्द्र साहू...

नगर के प्राचीन शीतला तालाब के विकास कार्य हेतु विधायक धनेन्द्र साहू ने किया 1 करोड़ का भूमिपूजन, होगा सौंदर्यीकरण…

77
0




नवापारा राजिम :- नगर के वार्ड क्र -21 शीतला पारा में माता शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार हेतु 1 करोड़ 2 लाख की लागत कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक धनेन्द्र साहू थे. अध्यक्षता नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने की. भूमिपूजन कार्यक्रम के पहले विधायक धनेन्द्र ने माता शीतला का आशीर्वाद लिया. उक्त विकास कार्य में शीतला तालाब के चारो ओर सुविधा युक्त सड़क, बिजली लाइट की सजावट, मिनी गार्डन सहित रंग रोगन के कार्य नए क्लेवर में होगी. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी.लगातार प्रदेश की सरकार नगर विकास हेतु राशि उपलब्ध कर रही है. आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार इस नगर में 5करोड़ रुपए के अनेक विकास के कार्य मूर्त रूप लेंगे, जिसमें अनेक वार्डों में सामुदायिक भवन के साथ ही रोड एवं नाली का निर्माण किया जावेगा.

नगर के विकास में लगातार प्रयासरत नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी अपने उद्बोधन में कहा कि एक करोड़ दो लाख की लागत से शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसमें तालाब के चारों ओर रोड का निर्माण लगभग 300 फीट का गार्डन दोनों तरफ गेट विसर्जन घाट सहित लाइटिंग की सुंदर व्यवस्था की जा रही है.इस अवसर पर नपा.अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सोसायटी अध्यक्ष शिखरचंद बाफना, सचिव जिला कांग्रेस एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद संध्या राव, अजय साहू, अनूप खरे, अजय कोचर, लोकिन साहू, पद्मनी सोनी, मंगराज सोनकर, हेमन्त साहनी, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, एल्डरमेन मेघनाथ साहू, शाहिद रज़ा, स्वर्णजीत कौर , नुरुल रिज़वी, अहमद रिज़वी, रामरतन निषाद, रामकुमार शर्मा, टिकेश्वर गिलहरे, अजय गाड़ा, अर्जुन साहू, दाऊ राम साहू, बल्लू देवांगन, बल्लू साहू, बल्लू सोनी, निर्माण यादव, लक्ष्मी ध्रुव, विक्की साहू,प्रतीक साहू, बुद्धा बाई साहू, गंगा साहू, रोहणी साहू, आशोबाई साहू, मुरली राजपूत, अतुल ठाकुर, टीकाराम यादव, घनशयाम साहू, ताराचंद साहू, विकास नारवानी, अंकित मेघवानी, बिसाहू राम साहू शीतला समिति के महेश निषाद रूपेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here