राजिम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा तारा के शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमा बाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत थे अध्यक्षता संस्था प्रमुख राम नारायण मिश्रा ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच इंदर मन साहू तथा मोहर राम साहू उपस्थित थे सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षक नेमुराम साहू ने शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा के प्रति जागरूक होवे तथा अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहें संस्था प्रमुख राम नारायण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के लिए बालक पालक एवं शिक्षक तीनों को मिलकर कार्य करना होता है कहीं बच्चे शिक्षा के प्रति गंभीर होते हैं और मन लगाकर पढ़ाई करते हैं उपसरपंच इंदरमन साहू ने कहा विद्यालय के विकास के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी मैं उसे हर संभव पूर्ण करने का प्रयास करूंगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती उमा देवी साहू सरपंच इंदरमन साहू उपसरपंच मोहर राम साहू टीकम लाल साहू अध्यक्ष श्रीमती निरु साहू श्रीमती उर्वशी निषाद त्रिवेणी साहू कौशल साहू संतोषी साहू मंजू साहू मंजू साहू साहू गोमती कुमार चंद्रवती साहू झुनुराम साहू
शिक्षक नेमुराम साहू पुरुषोत्तम साहू नोहर साहू हेमंत साहू कुसुम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे