नई दिल्ली. Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 211 रुपये बढ़कर 54,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को सोने में गिरावट आई थी और यह 54,054 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बात करें चांदी की तो यह 593 रुपये बढ़कर 66,662 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold Price Today : सोमवार को सिल्वर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़त बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,782.3 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी बढ़कर 22.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Gold Price Today : वायदा बाजारों में भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी के लिए सोना गुरुवार को 83 रुपये या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 54070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा भाव 0.01 फीसदी घटकर 1797.80 पर बना हुआ है.