भोपाल। Betul Borewell Tanmay मध्य प्रदेश सरकार बैतूल मृतक तन्मय के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। 6 दिसंबर को बैतूल में एक बोरवेल में 8 वर्षीय तन्मय साहू गिर गया था, 85 घंटे के ऑपरेशन के बाद आज उसे बाहर निकाला गया। बच्चे की मृत्यु हो गई है।
बता दें कि बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय की मौत हो गई है. 84 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार सुबह 6 बजे तन्मय को बोरवेल से बाहर निकाला गया था. मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने जांच के बाद तन्मय को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि जनसंपर्क अधिकारी एसके तिवारी ने की. बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.