Home छत्तीसगढ़ शराबबँधी को लेकर महिलाओं ने ये क्या कर दिया, जमकर किया नारेबाजी…

शराबबँधी को लेकर महिलाओं ने ये क्या कर दिया, जमकर किया नारेबाजी…

67
0

कांकेर। कांकेर जिले में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। नशापान, शराबखोरी के विरोध और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, अंतागढ़ में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिन ब दिन बढ़ती जा रही शराबखोरी व विभिन्न प्रकार के नशापान के विरोध में बैनर पोस्टर लेकर शराबबंदी की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अपर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाते हुए महिलाओं ने कहा- नगर पंचायत अंतागढ़ क्षेत्र में नशाखोरों के द्वारा नशे की हालत में सार्वजनिक स्थलों झगड़ा- लड़ाई करने के साथ ही परिवार में कोलाहल एवं अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं ने कहा कि, आसपास नशे के सामान न बनने देंगे और न ही बेचने देंगे। इस रैली की अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग, उपाध्यक्ष अमल नरवास द्वारा की गई जिसमें पार्षद शांतनु मानकर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here