अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई । मंगलवार को सोना 257 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 951 रुपये प्रति किलो की बड़ी से उछाल दर्ज की गई।
इसके बाद मंगलवार को एकबार सोना 54500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया । वहीं चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच कर बंद हुई। हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54505 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 54248 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 951 रुपये की तेजी के साथ 67849 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 883 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता कर 66898 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा