Home other नववर्ष में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक...

नववर्ष में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह मनोनीत…

66
0



रायपुर।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल (डॉ) हरिन्द्र त्रिपाठी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का गठन करना है जिसके तहत बेमेतरा जिला में प्रदेश महासचिव नायक किशोरी लाल साहू एवं हवलदार देवेंद्र डडसेना प्रदेश कार्यकारिणी की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक अभिषेक सिंह को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष बेमेतरा सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। साथ ही उक्त अवसर पर जिला कार्यालय बेमेतरा का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक रोशन सिंह , पूर्व सैनिक आनंद शर्मा, पूर्व सैनिक मनोज सिंह राजपूत, पूर्व सैनिक महेश, पूर्व सैनिक संतोष साहू, पूर्व सैनिक मिन्हास खान, पूर्व सैनिक जालिम सिंह, पूर्व सैनिक विकास सिंह, पूर्व सैनिक ए के ध्रुव के साथ ही अन्य कई पूर्व सैनिक बैठक में शामिल हुए। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के निर्देशानुसार 1 माह के अंतर्गत जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह अपने कैबिनेट का गठन करेंगे। अभिषेक सिंह को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बेमेतरा जिला के समस्त पूर्व सैनिकों एवं इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी। मुक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष बेमेतरा अभिषेक सिंह ने कहा कि वह जिला के पूर्व सैनिकों के भलाई के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे। तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। पूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं होगी उन्हें आगे शासन प्रशासन तक पहुंच जाएंगे। ताकि शासन प्रशासन पूर्व सैनिकों के लिए हमेशा अच्छी पहल कर सकें। तथा उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को जब भी पूर्व सैनिकों की आवश्यकता होगी। वह प्रशासन की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here