Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस प्रशासन ने बीच रास्ते में...

नारायणपुर जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस प्रशासन ने बीच रास्ते में रोका, पूर्व मंत्री केदार कश्यप के आंखों से छलका आंसू, देखें पूरा वीडियो…

224
0

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस प्रशासन के बीच हुई झड़प में जहां एसपी सदानंद के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में दर्जनों भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। धर्मांतरण का विरोध करने और प्रदर्शनकारियों के समर्थन को लेकर राजधानी से भाजपा नेताओं का दल मुलाकात करने नारायणपुर निकला लेकिन नारायणपुर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते पर भाजपा नेताओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लिया गया। इस बीच भाजपा नेता सड़क पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे 8 घंटे के प्रदर्शन के बाद भी उन्हें नारायणपुर जाने नहीं दिया इस बीच भाजपा नेता केदार कश्यप के आंखों से आंसू तक आ गए। इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही साथ आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भाजपा नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। भाजपा नेताओं में पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री नानकीराम कंवर, विधायक शिवरतन शर्मा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here