रायपुर. Raipur IND vs NZ Match Tickets Online: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलेंड के बीच पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री 11 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के लिए टिकट के रेट तय कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई।
टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक रहेगी। स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर दिया गया है। बता दें कि 300 रुपए वाला टिकट स्कूली स्टूडेंट के लिए रहेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर खोलकर किया जाएगा
Raipur IND vs NZ Match Tickets Online: टिकटों की कीमत
300 में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट.