Home other अग्रसेन महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग 2023 आज से प्रारंभ…

अग्रसेन महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग 2023 आज से प्रारंभ…

88
0


रायपुर I अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती रायपुर में वार्षिक खेलकूद एवं विविध प्रतिस्पर्धाओं के लिए उमंग 2023 के प्रथम चरण का आयोजन आज प्रारंभ हुआ I इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र अग्रवाल पार्षद ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने आशीर्वाद दिया।पहले दिन थ्री लेग रेस (बालक/बालिका), कुर्सी दौड़ (बालक/बालिका),रस्सा खींच (बालक/बालिका), क्रैब रेस थ्री लेग रेस में बालिका वर्ग से प्रथम विजेता दिव्या और रूपाली साहू वहीं उपविजेता युक्ता और शबनम रहीं। बालक वर्ग में विमल और सचिन वहीं उपविजेता पलाश और भूपेंद्र रहें। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से स्वाति सिंग राजपूत एवं उपविजेता यामिनी कैवर्त रहीं। बालक वर्ग में विजेता भूपेंद्र हरपाल एवं उपविजेता रोशन सोनकर रहे। रस्सा खींच प्रतियोगिता में बालिका वर्ग टीम श्रुति से एवं बालक वर्ग से टीम ऋषभ विजेता रहें। चार दिवसीय प्रतिस्पर्धाओं के दूसरे दिन शतरंज, कैरम, खो – खो सहित अन्य शेष दिनों में तात्कालिक भाषण, सलाद, फेस पेंटिंग, फायर लेस कुकिंग जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा I महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही.के. अग्रवाल ने कहा कि ‘‘एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।’’ इस कथन को चरितार्थ करते हुए अग्रसेन महाविद्यालय में उमंग 2023 का आयोजन दिनांक 09 से 12 जनवरी को किया जा रहा है I महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है एवं खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । इसलिए विद्यार्थियों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए । महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. अमित अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में इस तरह के कलात्मक और सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का विकास होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here