नवापारा राजिम।संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के देशव्यापी आह्वान सभी किसानों को उनके सभी फसलों या उत्पादों जैसे धान, गेंहू, सब्जी, फल, दूध आदि का बारहवों महीने चाहे सरकार खरीदे या व्यापारी खरीदे सभी जगह न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके । हर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य, हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य संदेश के साथ गरियाबंद जिले के किसान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के बैनर तले *26 जनवरी को सुबह 11.30 से कृषि उपज मंडी राजिम में एकत्रित हुए जहाँ से दोपहर 1.00 बजे किसान तिरंगा ट्रेक्टर रैली* निकाली गई जो फिंगेश्वर-राजिम, राजिम-रायपुर, राजिम- छुरा मुख्य मार्ग होते हुए राजिम और नवापारा नगर का भ्रमण किया जहाँ से वापस कृषि उपज मंडी पहुंच कर सभा की गई।
सभा में किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव एवं छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही ने कहा कि सभी फसलों और सभी किसानों को पूरे साल न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारण्टी मिल सके यह सभी किसानों का मूलभूत अधिकार है। इसके लिए गांव गांव से किसानों को संगठित कर संवैधानिक रूप संघर्ष करके ही अपने अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। जिस प्रकार न्यूनतम वेतनमान और अधिकतम खुदरा मूल्य का क़ानून है उसी प्रकार न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी गारंटी होना आवश्यक है।
सभा को किसान मजदूर संघर्ष समिति राजपडाव मैनपुर के अध्यक्ष अर्जुन नायक, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्यगण जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, पारसनाथ साहू, डॉ ईश्वर दान आसिया, गजेंद्र कोसले, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यगण हेमंत कुमार टंडन, लखबीर सिंह, उत्तम कुमार, ललित कुमार, समर्थन में आए अनुसूचित जाति महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी डांडे, जे पी बघेल आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन एम आर डांडे ने किया तथा अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू ने आभार व्यक्त किया।
ट्रैक्टर तिरंगा रैली में दीनू राम, छन्नू राम, हिरामन साहू, विनोद यदु, ओम साय साहू, लक्ष्मण चन्द्राकर, जागेश साहू, चेमन धीवर, डेनिश कुमार, चोवराम, कांशी राम, भुनूराम, मनोज कुमार, जहुर राम, पवन कुमार, नंद कुमार, रमेश कुमार, कृष्णा साहू, जितेन्द्र साहू, सोमनाथ साहू, अजय कुमार, नोहर, शेषनारायण साहू, रेखुराम, पदुमलाल, सोमन यादव, नंदू ध्रुव, शेषनारायण चन्द्राकर, बालचंद, नरेश ध्रुव, जीवन साहू, रिंकू पटेल,लाला साहू,गिरधर साहू, आदेश कुमार, महेंद्र कुमार सहित बेलटुकरी, लफंदी, राजिम, पितईबंद, श्यामनगर, परतेवा, सिर्रिकला, पुरैना, कुम्हि, दुतकैय्या, धमनी, अरण्ड, किरवई, मैनपुर, राजपडाव आदि गांव से बड़े पैमाने पर किसान सम्मिलित हुए।