रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस साल 12 वीं में जहाँ 80.74 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं, तो वहीँ 10 वीं में 75. 61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात ये रही कि CG बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षा में बेटियों ने परचम लहराया है.
वहीँ रायपुर के एक प्रतिष्ठित व नामचीन स्कूल के बच्चों ने रायपुर का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है. यहाँ हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं उसका पूरा नाम नवरंग पब्लिक स्कूल है, जो कि रायपुर के बोरिया संतोषी नगर में स्थित है. दिलचस्प बात ये है कि नवरंग पब्लिक स्कूल में बच्चों को हाईटेक पद्यति से शिक्षा प्रदान की जाती है. यहाँ बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी पाठ पढ़ाया जाता है, यही वजह है कि नवरंग स्कूल के बच्चों का नाम पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. आइये नवरंग स्कूल के जिन बच्चों ने स्कूल और प्रदेश का नाम रौशन किया है उनके बारे में विस्तार से जानते हैं…
हायर सेकेंडरी स्कूल के एग्जाम में नवरंग पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सराहनीय अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं में देव श्री वर्मा ने 94.16 % के साथ प्रथम स्थान पर रहीं एवं कक्षा दसवीं में ही द्वितीय स्थान युगांत तारक ने 92.66% प्राप्त किया। वहीँआदित्य सोनी ने 91 .83 % अंक प्राप्त किया,
हाई सेकेंडरी स्कूल के एग्जाम में नवरंग पब्लिक स्कूल की हीना साहू ने कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान (73%) प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मोहम्मद अशरफ 69.40 और तृतीय स्थान पर मुस्कान खान ने 64.80 अंक अर्जित किए. नवरंग पब्लिक स्कूल इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करती है।
इधर नवरंग पब्लिक स्कूल के ही इंग्लिश मीडियम के छात्रों ने भी गौरान्वित कर देने वाले अंक अर्जित किए. कक्षा दसवीं मे संगीता गुप्ता ने 79.5 0% प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान दिव्या शर्मा ने77.50% प्राप्त किया। साथ ही कक्षा में तृतीय स्थान दामिनी साहू ने 75.50% प्राप्त किया एवं कक्षा 12वीं में स्नेहा शर्मा ने 78.60% और द्वितीय स्थान तरीका फाईका अंजुम 78.40% प्राप्त किया व तृतीया स्थान में श्रेयांश पटवा ने 72.50 प्राप्त किया संस्था। इसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करती है ।