राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। केंद्रीय समिति की बैठक राजिम स्थित मंगल भवन में संपन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो से मेला के संबंध में सुझाव मांगे गए। बैठक में बहुत से सुझाव दिए गए। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने मेले में भंडारे के लिए डोम की व्यवस्था कराने मंत्री से मांग की। लाला साहू ने कहा की पिछले वर्ष मेले में भक्तिन माता समिति और साहू समाज के द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए शासन के द्वारा पंडाल की व्यवस्था की गई थी। इस बार अनुरोध है की भंडारे के लिए एक डोम की व्यवस्था की जाए तो और भव्य भंडारा और बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था होगी। इस बार भी हमारे द्वारा भव्य भंडारे की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं के रखा जाएगा।