नवापारा राजिम :- अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेंगा भाठा में निषाद धीवर समाज द्वारा राम भक्त गुहा निषाद की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आदमी पार्टी के रुखमणी द्वारिका साहू, मोहन चक्रधारी, संजू विश्वकर्मा, शकुंतला मांडले, टीकम साहू, मस्त राम साहू सहित अन्य सम्मिलित हुए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती रुखमनी द्वारिका साहू ने कहाकि भक्त गुहा निषाद ने जगत के पालनहारी को नदी पार कराया था.
वनवास पश्चात ज़ब प्रभु का राज्यअभिषेक हुआ तो भगवान राम की ओर से एक मात्र निमंत्रण अगर किसी को भेजा गया तो वो भक्त गुहा निषाद थे. ऐसे मित्रता का भाव, स्वामी भक्त का भाव गुहा निषाद जी के जीवन से हमें सिखने को मिलता हैं. धीवर निषाद समाज भक्त गुहा निषाद के आदर्शो पर चलकर शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में आगे बढ़े यही शुभकामनायें हैं. युवा आप नेता मोहन चक्रधारी ने धीवर निषाद समाज को एक संघठित समाज बताया और कहाकि निषाद समाज हर समाज के लिए मिशाल हैं. आज जिस गति से यह समाज आगे बढ़ रहा हैं निश्चित रूप से यह इनकी एकता का परिचायक हैं. उन्होंने समाजिकजनों को इस आयोजन के लिए बधाई दी.