गरियाबंद जिला के राजिम ग्राम पितईबंद यदु परिवार के अथक प्रयास एवं प्रवचनकर्ता पंडित अर्जुन प्रसाद तिवारी जी के सानिध्य में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान गंगा महायज्ञ कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने पहुंचकर अतिथि उद्बोधन में कहा कि हम लोग बड़ा सौभाग्यशाली है जो कि महाराज जी के मुखारविंद से कथा सुनने का अवसर मिल रहे हैं ,साथ ही महाभारत काल यानी द्वापरयुग का समय कई ऋषि मुनि जीवित थे इन्हीं में से एक सुकदेव जी महर्षि वेदव्यास के पुत्र थे ,और उनकी मां का नाम वाटिका था। उनका विवाह फ्यूरी से हुआ था वह वेद उपनिषद दर्शन और पुराण आदि का सम्यक ज्ञान के ज्ञानी थे, सुकदेव जी ने अपने पिता वेदव्यास जी से महाभारत सुना और देवताओं को भी सुनाया सुकदेव जी भी राजा परिचित को श्रीमद् भागवत पुराण सुनाया था सुखदेव का जन्म विचित्र तरीके से हुआ कहते हैं 12 वर्ष तक मां के गर्भ में सुकदेव जी रहे एक बार सुकदेव जी पर देवलोक की अप्सरा रंभा आकर्षित हो गई और उनसे प्रणय निवेदन किया साथ ही यदु परिवार द्वारा साहू जी का श्रीफल व गमछा से सम्मान किया गया उक्त श्रीमद्भागवत महापुराण कार्यक्रम में कार्तिक,पुनीत,अवध,घनश्याम,रामलाल,दीपक,लखेश्वर,शेखर,सागर,खुमान,श्रीमती भगवनतीन बाई यदु,रामकली,राधिका,लेखनी,श्रवण कुमार,सहदेव,ओंकार यदु,नानक राम साहू,मदन,मोनू,प्रकाश सहित उक्त सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।