राजिम/कोपरा :- गरियाबंद जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोपरा में महामाया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित की अध्यक्षता में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में ,ग्राम विकास समिति के सचिव रिकेश साहू,पूर्व जनपद सदस्य नारायण साहू, रूपनारायण साहू,पूर्व सरपँच सूरज दाऊ,ईशु तारक उपस्थित हुए। सभी अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कबड्डी संपूर्ण विश्व के खेल जगत में भारतवर्ष का वैश्विक अवदान है।
भारत की प्राचीन खेल आज वैश्विक मंच पर अपनी प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है इसमें इस तरह के निरंतर आयोजनों का विशेष योगदान है। इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारे आयोजक साथी बधाई के पात्र हैं। मनीष हरित ने खिलाड़ियों का उत्साह वधर्न करते हुए कहा कि इन खेलकूद स्पधार्ओं के माध्यम से जमीनी स्तर से युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने एवं खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा,इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्राम्यांचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगी। रिकेश साहू ने कहा कि खेल को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा मानकर चलना चाहिए क्योंकि खेल हमारे जीवन का आधारभूत तत्व हैं।आयोजन समिति के साथियों ने जिस नेक विचार के साथ इस प्रतियोगिता को आयोजित किया है वह निसंदेह फलीभूत होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेंद्र सिन्हा,वासुदेव तारक, रमेश तारक, सरस सेन,मनीष तारक,चेतन पटेल,बिट्टू सिन्हा, पीयूष पटेल,टुमन साहू सहित आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।