गरियाबंद जिला के राजिम ग्राम सिंधौरी में ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वधान में एक दिवसीय मेला उत्सव कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम के अध्यक्षता शशि शेखर शर्मा अध्यक्ष ग्रामीण विकास सेवा समिति कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती लीला देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत सिंधौरी के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ रात्रि कालीन कार्यक्रम माया के संदेश छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी रखा गया था आयोजक समिति द्वारा सभी अतिथि गणों का फूल माला एवं राउत नाचा के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया अतिथि उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि मडई मेला के आयोजन से राज्य की संस्कृति को दर्शाता है।
छत्तीसगढ़ में मडई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है मडई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है यह त्यौहार ना सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्धि परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है सभी लोग इस पर्व को काफी उत्साह और आनंद के साथ मनाते हैं मड़ाई मेला का यह पर्व दिसंबर से लेकर मार्च महीने तक मनाया जाता है कार्यक्रम के अध्यक्षता शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहां हम सब बड़ा सौभाग्यशाली है मड़ई मेला के माध्यम से समाज में समरसता एवं परिवार में समन्वय बनाने का काम एक दूसरे से मिलकर बनाया जाता है साथ ही छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति की देन है कार्यक्रम के विशेष अतिथि देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे ग्राम में आज मडई मेला में पहुंचे सभी अतिथि व गणमान्य नागरिक ग्राम के ही प्रमुख हम सब मिलकर एकता के संदेश देने का निरंतर काम कर रहे हैं अतिथियों एक भगवान के रूप में गांव में आगमन होता है इससे गांव का शोभा निरंतर रूप से पढ़ता रहता है उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पवन कुमार साहू, कमलेश ध्रुव ,अमर लाल निषाद, उपसरपंच कृष्ण कुमार यादव, सचिव लखन लाल वर्मा, लिलेश कुमार साहू, हेमंत कुमार, यादव, सोहन लाल वर्मा पूर्व सरपंच, देव कुमार यादव ,संजय ध्रुव, दीपा निर्मलकर पंच पार्वती, रोहणी ध्रुव, खेमलता साहू ,एनू बाई वर्मा, खोमिन वर्मा, यशोदा ध्रुव धनेश्वरी, सतीश देवांगन ,भागवत वर्मा, रामकृष्ण साहू ,चैतू राम नंदकुमार, सुशील वर्मा ,मुरली साहू, खेमचंद ,घनश्याम, दिनेश, ललित, हेमलाल, टिकेश्वर, रामगोपाल, कमलेश सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्राम प्रमुख उपस्थित होकर मडई मेला कार्यक्रम को सफल बनाया गया कार्यक्रम के उद्बोधन सोहन लाल वर्मा के द्वारा किया गया।